Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025: बिहार के किसानों को इस बार लगातार भारी बारिश और आंधी तूफान के चलते बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। इससे राज्य के 8 जिलोें मे 33% फसल की बर्बादी हुई है और कुछ रिपोर्ट के अनुसार आठ जिलों में 4908 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसलों को गंभीर क्षति पहुंची है। ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के तहत जिन किसानों का फसल अधिक नुकसान हुआ है उनको सरकार 17000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। आगे इस लेख में हम आपको बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप भी इसका लाभ आसानी से ले सके।
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025
बिहार राज्य के किसानों के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना शुरू की गई है। जिसके तहत उन्हें प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा या ओलावृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान पर आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति खराब न हो। हालही में लगातार भारी वर्षा और आंधी के चलते 8 जिलों में किसानों की फसल 33% तक बर्बाद हो गई है इसलिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत सरकार ने किसानों को फसल का मुआवजा देने का फैसला किया है।

अब योग्य किसानों को इस योजना के जरिये 8500 रुपए से 17000 रुपए तक प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिल जाएगा जिससे उनके फसल की भरपाई हो जाएगी। इसका लाभ केवल पात्र किसानों को ही मिलेगा और इसके लिए किसान का नाम DBT कृषि पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए। अगर आप इस योजना की पात्रताओं को पूरा करते है तो इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का उद्देश्य क्या है?
बीते कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिसके कारण किसानों की 33% फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस योजना का उद्देश्य ऐसी परिस्थिति में किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देना है ताकि किसानों की आय में कोई प्रभाव न पड़े और वे फिर से खेती शुरू कर सके।
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025 का लाभ क्या है?
- किसी प्राकृतिक आपदा के कारण अगर बिहार के किसानों का फसल नुकसान होता है तो ऐसे में अब सरकार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत किसानों को उचित मुआवजा देगी।
- इसके तहत असिंचित फसल क्षेत्र के लिए किसानों को 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाता है।
- इसमें सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलता है।
- इस योजना के तहत किसानों को बहुवर्षीय फसल के नुकसान पर 22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाता है।
Bihar Krishi Input Anudan Yojana के लिए चयनित जिले
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ इन जिलों के किसानों को मिलेगा जहां फसलें अत्यधिक प्रभावित हुई हैं –
- गया
- मधुबनी
- सुपौल
- समस्तीपुर
- नालंदा
- नवादा
- जहानाबाद
- शेखपुरा आदि।
कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ किन फसलों के लिए मिलेगा?
- अरहर
- चना
- सरसों
- मक्का
- गेहूं
- मसूर
- प्याज
- आलू
- लहसुन
- टमाटर
- सब्जियाँ
- पान
- उड़द
Bihar Krishi Input Anudan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार संख्या
- बैंक पासबुक
- फोन नंबर
- अद्यतन वर्ष
- स्व-घोषणा पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025 Online Apply
- सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब इसके होम पेज पर आपको “रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें पूछी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- अब लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगी, पोर्टल पर जाकर आपको लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद “कृषि इनपुट अनुदान योजना” के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी भर देनी है।
- फिर आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- अब अंत में आपको फॉर्म को सबमिट करके आवेदन की रसीद प्राप्त कर लेनी है।
इसे भी पढ़ें: