Bihar Tool Kit Yojana 2025: बिहार सरकार द्वारा बिहार टूल किट योजना शुरू की गई है । इस योजना के तहत सरकार कारीगरों, शिल्पकारों और कुशल श्रमिकों को उनके काम के अनुरूप जरुरी उपकरण प्रदान करेगी। इसमें लाभार्थियों को उनके कार्य से संबंधित विभिन्न उपकरण बिल्कुल मुफ्त में दिए जाएंगे ताकि वह बिना किसी समस्या के अपना व्यवसाय चला सके। जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सिलाई या अन्य ट्रेड से जुड़े लोगों को उनके कार्य के अनुसार जरुरी टूल कीट दी जाएगी।

इसके अलावा इस योजना के तहत लाभार्थियों को उनकी रुचि के ट्रेड में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बिहार राज्य के मजदूर, कारीगर और खुद का कोई व्यवसाय चलाने वाले नागरिक इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे जिसकी प्रक्रिया 13 जून से शुरू हो चुकी है। अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। क्यूंकि इस लेख में हम आपको बिहार टूल किट योजना क्या है, इसके लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Bihar Tool Kit Yojana क्या है?
बिहार राज्य में ऐसे कई कुशल श्रमिक, कारीगर या स्वरोजगार चलाने वाले नागरिक हैं जिनके पास आवश्यक उपकरणों की कमी है और इसी वजह से उन्हें अपने व्यवसाय को चलाने में दिक्कत आ रही है। इसलिए बिहार सरकार ने बिहार टूल किट योजना की शुरुआत की है जिसके तहत लाभुकों को उनके कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए और व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए मुफ्त टूल कीट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
इसमें लाभुकों को उनके कार्य से संबंधित सभी उपकरण प्रदान किए जाएंगे जिससे लाभार्थी अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर पाएंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 जून से शुरू हो चुकी है। आप इस योजना के तहत सिलाई मशीन, प्लंबिंग टूल्स, इलेक्ट्रीशियन किट या अन्य ट्रेड से संबंधित औजार मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा करें।
Bihar Tool Kit Yojana 2025 के लिए पात्रता
- इसका लाभ लेने के लिए आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक जो किसी ट्रेड से जुड़े हैं और जिन्हें अपने कार्य में टूल कीट की आवश्यकता होती है, वे इसका लाभ ले सकते हैं।
- इसका लाभ लेने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान (जैसे RSETI, PMKVY, DDUGKY, BSDM) से कम से कम 3 महीने का ट्रेड प्रशिक्षण लिया होना चाहिए ।
- इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, सिलाई, ब्यूटीशियन, मोबाइल रिपेयर जैसे ट्रेड के लिए आवश्यक उपकरण भी इस योजन के तहत प्राप्त कर सकते है।
- SC/ST, EWS, OBC, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।
- आवेदक अगर जिला नियोजनालय में कम से कम 6 महीने से रजिस्टर्ड है तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
Bihar Tool Kit Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जिला नियोजनालय में 6 महीने पुराना रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
Bihar Tool Kit Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप अपने जिले के नियोजनालय कार्यालय में जाएं।
- फिर वहां के संबंधित अधिकारी से योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके आवेदन फॉर्म की मांग करे।
- इसके बाद फॉर्म को ध्यान से भरकर जरूरी दस्तावेजो को इसके साथ अटैच कर दें।
- फिर संबंधित अधिकारी के पास इस आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है।
- फॉर्म जमा करने की रसीद आपको मिल जाएगी इसे सुरक्षित रख लेना है।
Note: टूल किट की अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 18002965656 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: