PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025: केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति देने हेतु पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 75000 रूपये से 1 लाख 25 हजार रूपये तक की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है। ताकि लाभार्थी छात्र-छात्राएं शिक्षा संबंधी जरूरतो जैसे स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, किताबें, और अन्य खर्च को पूरा करने में सक्षम हो।
अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो आगे कॉलेज की पढ़ाई के लिए आप पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इसमें विद्यार्थी का चयन 8वीं और 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आगे इस लेख में हम आपको पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है?
सरकार द्वारा सभी छात्रों के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत कक्षा 9वी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 75,000 से 1,25,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए छात्रों को 8वीं और 10वीं कक्षा में 60% अंकों से उत्तीर्ण होना जरुरी है। आगे हम आपको इससे संबंधित और विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य क्या है
ऐसे OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्र-छात्राएं जो आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है ताकि होनहार छात्र-छात्राएं बिना किसी रूकावट के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और उनके परिवार पर बच्चों की शिक्षा के खर्च का बोझ ना पड़े।
PM Yashasvi Scholarship Yojana के लाभ क्या हैं?
- पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत ओबीसी, इबीसी, और DNT वर्ग के मेधावी स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 75,000 से 1,25,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को दिया जाएगा।
- लाभार्थी का चयन आठवीं और दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा, इसके लिए लाभार्थियों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
- 12वीं के बाद लाभार्थी छात्र उच्च शिक्षा के लिए सहायता राशि प्राप्त कर पाएंगे।
- स्कॉलरशिप राशि के माध्यम से छात्र-छात्राएं किताबें और अन्य पढाई का खर्च आसानी से वहन कर सकेंगे।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2025 के लिए पात्रता
- इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- OBC,EBC और DNT वर्ग के स्टूडेंट्स ही यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की सालना आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को दिया जाता है।
- इसके लिए आठवीं और दसवीं कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- कक्षा 8वीं और 10वीं की मार्कशीट
- स्नातक की पढ़ाई के लिए 12वी की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप PM Yashasvi Scholarship Scheme के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब इसके होम पेज में दिए गए “Applicant Corner” के सेक्शन में जाएँ।
- यहां दिए गए “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, इसमें पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा।
- अब फिर से होम पेज पर जाकर Applicant Corner वाले सेक्शन में जाएं।
- फिर दिए गए Fresh Application के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज आएगा, इसमें Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- इतना करने के बाद योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा, इसमें पूछे गए सभी जानकारी ध्यान से दर्ज करें।
- इसके बाद मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को अपलोड कर दें।
- अब अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दें।
इसे भी पढ़ें: