NVS Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बताना चाहेंगे की नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावक नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट से NVS Class 6 Admission Form भरकर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को इस तिथि से पहले अपना आवेदन जमा करना होगा। नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन के लिए कैसे करना है, आवेदन हेतु कौन से दस्तावेज लगेंगे और इसके लिए योग्यता क्या है इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
NVS Class 6 Admission 2026-27
NVS JNVST Class 6 Admission 2026 से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। अब बच्चे और अभिभावक नवोदय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर NVS JNVST Class 6 Admission Form भर सकते हैं। अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें।

JNVST Navodaya Class 6 Admission 2026 Last Date
शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक छात्रों के लिए 1 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित हैं।
जो भी छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें इस अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। अभ्यर्थी इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2026-27
नवोदय विद्यालय समिति हर साल कक्षा 6 में दाखिले के लिए एक एन्ट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है जिसे JNVST (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) कहा जाता है। अभी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है इसके बाद नवोदय विद्यालय समिति एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगी जिसमें पास होने वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
इस बार दो चरणों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका पहला चरण 13 दिसंबर 2025 को शुरू हो सकता है और दूसरा चरण 11 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा। दोनों चरणों के आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा।
NVS Class 6th Admission के लिए पात्रता
- इसके लिए आवेदन करने वाले छात्र की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 5वी कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- छात्र उसी जिले से आवेदन कर सकते हैं जहां वे एडमिशन लेना चाहते हैं।
- इसके लिए आवेदक की आयु 10 वर्ष से अधिकतम 12 वर्ष निर्धारित है।
Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission 2026 के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप नवोदय विद्यालय का एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, इन्हें आपको पहले से तैयार रखना होगा –
- आधार कार्ड
- छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक का सिग्नेचर (साइज 10-100 kb के बीच होना चाहिए)
- छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो (साइज 10-100 kb के बीच होना चाहिए)
- SC/ST/OBC कैटेगरी का सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)
- OBC कैटेगरी के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया सेंट्रल OBC सर्टिफिकेट (साइज 50-300 kb के बीच होना चाहिए)
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
JNVST 6th Class Admission 2026 के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आप नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज में दिए गए “Registration for Class VI JNVST (2026-27)” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
- फिर मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अब इस आवेदन फॉर्म को सबमिट करके दें।
Note: फॉर्म भरते समय अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो नोवोदय विद्यालय समिति द्वारा अगस्त 2025 में करेक्शन विंडो खोला जाएगा, तब आप आवेदन फॉर्म में सुधार कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: